Translater

Breaking News

स्थिति विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण परिभाषाएं, Importamt definitions of statics


Introduction-
" यांत्रिकी विज्ञान की वह शाखा है जिसमें विराम अवस्था या गतिशील पिंड पर लगने वाले  बलों का अध्ययन किया जाता है"

यांत्रिकी को  दो भागों में  बांटा गया है
1. स्थिति विज्ञान या स्थितिकी ( statics )
2. गति विज्ञान या गति की( dynamics )

स्थिति विज्ञान यांत्रिकी विज्ञान की वह शाखा है जिसमें उन पलों के परस्पर संबंधों का अध्ययन किया जाता है जो किसी पिंड अथवा  system पर क्रिया कर उसे विराम अवस्था में रखते हैं

Importamt definitions -

1. पदार्थ या द्रव्य ( matter ) -
द्रव्य उसे कहते हैं जिसमें भार  हो जो आकाश में स्थान घेरता हो और जिसका अनुभव किया जा सकता है द्रव की सामान्य तीन अवस्थाएं होती है
ठोस
द्रव
गैस

2. कण ( particle ) -
पिंड का वह छोटे से छोटा भाग जिसके आकार की अपेक्षा की जा सकती है particle कहलाता है

3. पिंड ( body ) -
द्रव्य का वह भाग जो सीमित क्षेत्र गिरता है तथा जिसका निश्चित आकार होता है पिंड कहलाता है  पिंड दो प्रकार के होते हैं

(a) दृढ़ पिंड( rigid body ) -
यदि किसी पिंड के प्रत्येक दो कणों के बीच की दूरी सदैव अचर रहती है तो चाहे पिंड पर किसी भी परिमाण का बल क्यों नहीं लगा हो तो यह rigid body कहलाता है, बल लगाने पर दृढ़ पिंड के आकार व परिमाण में किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं होता है

(b) चिकना पिंड(smooth body ) -
यदि कोई पिंड अपने पृष्ठ पर और अन्य पिंड की वास्तविक गति या गति की प्रवृत्ति को अवरुद्ध करने में असमर्थ होता है तो उसे चिकना पिंड कहते हैं प्रकृति में कोई भी पिंड पूर्णता चिकना नहीं है

4. बल(force) -
 बल वह extuकारक है जो किसी पिंड की स्थिति में परिवर्तन करता है या उसकी स्थिति में परिवर्तन करने का प्रयास करता है

5. द्रव्यमान(mass) -
किसी पिंड के द्रव्य की मात्रा उस पिंड का द्रव्यमान कहलाती है

6. घनत्व(density) -
किसी वस्तु के द्रव्यमान तथा आयतन के अनुपात को घनत्व कहते हैं

7. गति(motion) -
जब कोई कण अथवा पिंड अपने चारों ओर की वस्तुओं के सापेक्ष अपनी स्थिति बदल लेता है तो वह पिंड गति की अवस्था में कहलाता है

8. विराम अवस्था(rest) -
जब कोई कण अथवा पिंड अपने चारों ओर की वस्तुओं के  सापेक्ष अपनी स्थिति नहीं बदले अथार्थ एक ही स्थान पर स्थित रही तो वह पिंड विराम अवस्था में कहलाता है

9. भार(weight) -
किसी पिंड का भार वह बल है जिससे पृथ्वी उस body को अपनी और आकर्षित करती है इसे w से व्यक्त करते हैं

          W = mg
   , g = gravitational constant

10. तनाव(tension) -
जब किसी डोरी से कोई weight संतुलित किया जाता है या लटकाया जाता है तब डोरी के अनुदिश एक खिंचाव बल कार्य करता है यह बल तनाव कहलाता है
"इसी प्रकार यदि किसी छड़ को संकुचित किया जाता है तब एक बल उत्पन्न होता है यह बल प्रणोद कहलाता है"

11. बल आघूर्ण (moment of the force) - किसी बल द्वारा body को स्थिर बिंदु के सापेक्ष घुमाने की प्रवृत्ति को ही बिंदु के सापेक्ष बल आघूर्ण कहते हैं

12. गुरुत्व केंद्र(center of gravity) -
गुरुत्व केंद्र वह बिंदु होता है जिस पर किसी पिंड या निकाय का संपूर्ण weight केंद्रित होता है निकाय क्या पिंड का एक और केवल एक ही गुरुत्व केंद्र होता है

No comments

Thanks for visiting , inventionphysics.blogspot.com