Translater

Breaking News

चंद्रग्रहण


*ग्रहण--

ग्रहण एक ऐसी खगोलीय अवस्था है जिसमें कोई ग्रह है या उपग्रह
प्रकाश स्रोत के प्रकाश के मार्ग में अवरोध उत्पन्न कर देता है!
हम यूं कह सकते हैं कि ग्रहण के समय प्रकाश स्रोत और दूसरे
खगोलीय पिंडों के बीच किसी खगोलीय पिंड या उपग्रह के
आने पर प्रकाश के मार्ग में अवरोध उत्पन्न हो जाता है!!

मुख्य पृथ्वी के साथ दो ग्रहण होते हैं चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण !!

हम यहां पर चंद्र ग्रहण के विषय पर चर्चा करेंगे



*चंद्र ग्रहण--

चंद्रग्रहण वह अवस्था है जिसमें चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य क्रम से एक
सीधी रेखा में स्थित हो जाते हैं चंद्रग्रहण में सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर
 पड़ता है और पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर छायांकित होती है इस प्रकार
 चंद्रग्रहण होता है!! चंद्रग्रहण का प्रकार चंद्रमा की स्थितियों पर निर्भर करता है!!
 चंद्रग्रहण के समय चंद्रमा को पृथ्वी के अंधेरे वाले स्थान से ही देखा जा सकता है
 अथार्थ चंद्र ग्रहण को पृथ्वी के अंधेरे वाले किसी भी स्थान से देखा जा सकता है!!


Short note on चंद्र ग्रहण

No comments

Thanks for visiting , inventionphysics.blogspot.com