Translater

Breaking News

धातु व उनके अयस्क//-----

U r reading on http://knowledgebyhs.blogspot.com

धातु:----

धातु वे तत्व हैं जो आसानी से इलेक्ट्रॉन का त्याग करते हैं और जिनके पास धनायन या कैटायन होता है| इसके अलावा धातुओं में धात्विक बंधन भी पाए जाते हैं।

धातुओं के भौतिक गुण :---

धातु चमकदार और तन्य (कोमल) होते हैं अर्थात इन्हें पतले तारों में परिवर्तित किया जा सकता है।धातु आघातवर्ध्य होते हैं अर्थात इन्हें पतली शीट में परिवर्तित किया जा सकता है।धातु ठोस होते हैं तथा ऊष्मा और विद्युत के सुचालक होते हैं|धातु चमकदार होते हैं और इनका घनत्व उच्च होता है।धातु को द्रव में परिवर्तित किया जा सकता है अर्थात यह गलनशील भी है।

अयस्क: --  जिन खनिजों से व्यावसायिक और   आर्थिक        उद्देश्य   की पूर्ति के लिए धातु निकाले  जाते हैं, उन्हें अयस्क कहते हैं| जैसे- बाक्साइट (Al2O32H2O) एल्युमिनियम का एक अयस्क है जिसमें 50-70% एलुमिनियम ऑक्साइड पाया जाता है|    

धात्विक तत्वों को कई श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है, जिसमें से एक संक्रमण धातु भी है।

संक्रमण धातु: संक्रमण धातु उन धातुओं को कहा जाता है जिसके भीतरी d या f कक्षक भरे होते हैं| 

******“कक्षक किसे कहते हैं? ------

यह तरीका है जिसके द्वारा नाभिक के चारों ओर इलेक्ट्रॉनों को व्यवस्थित किया जाता है| नाभिक के अन्दर s, p, d और f चार प्रकार के कक्षक होते  हैं|

विभिन्न धातुएँ एवं उनके अयस्को की सूची:

●सोडियम (Na)----

--चिली साल्टपीटर(NaNO3)
--ट्रोना(Na2CO3.2NaHCO3.3H2O)
--बोरेक्स (सुहागा)[Na2B4O7.10H2O]
--साधारण नमक(NaCl)

●एलुमिनियम (Al)---

--बॉक्साइट(Al2O3.2H2O)
--कोरंडम(Al2O3)
--फेल्सपार(KAlSi3O8)
--क्रायोलाइट(Na3AlF6)
--एलुनाइट(K2SO4.Al2(SO4)3.4Al(OH)3)
--कयोलिन(3Al2O3.6SiO2.2H2O)

●पोटैशियम (K)---

--नाइट्रेट (साल्टपीटर)[KNO3]
--कार्नेलाइट(KCl.MgCl2.6H2O)

●मैग्नीशियम (Mg)---

--मैग्नेसाइट(MgCO3)
--डोलोमाइट(MgCO3.CaCO3)
--एप्सम साल्ट(MgSO4.7H2O)
--किसेराइट(MgSO4.H2O)
--कार्नेलाइट(KCl.MgCl2.6H2O)

●कैल्सियम (Ca)---

--डोलोमाइट(CaCO3.MgCO3)
--कैलसाइट(CaCO3)
--जिप्सम(CaSO4.2H2O)
--फ्लुओरस्पार(CaF2)
--एस्बेस्टस(CaSiO3.MgSiO3)

●स्ट्रोन्शियम (Sr)---

--स्ट्रॉंन्शिएनाइट(SrCO3)
--सिलेस्टीन(SrSO4)

●कॉपर (Cu)---

--क्यूप्राइट(Cu2O)
--कॉपर ग्लान्स(Cu2S)
--कॉपर पाइराइट(CuFeS2)

●सिल्वर (Ag)---

--रूबी सिल्वर(3Ag2S.Sb2S3)
--हॉर्न सिल्वर(AgCl)

●सोना (Au)---

--कैल्वेराइट(AuTe2)
--सिल्वेनाइट[(Ag.Au)Te2]

●बेरियम (Ba)---

--बरीटस(BaSO4)

●जिंक (Zn)---

--जिंक ब्लेंड(ZnS)
--जिनसाइट(ZnO)
--कैलेमाइन(ZnCO3)

●मरकरी (Hg)---

--सिनेबार(HgS)

●टिन (Sn)---

--कैसिटेराइट(SnO2)

●सीसा (Pb)---

--गैलेना(PbS)

●एन्टीमनी (Sb)---

--स्टीबेनाइट(Sb2S3)

●कैडमियम (Cd)--

--ग्रीनोसाइट(CdS)

●बिस्मथ (Bi)---

--बिस्मथाइट(Bi2S3)

●लोहा (Fe)---

--हेमाटाइट(Fe2O3)
--लीमोनाइट(2Fe2O3.3H2O)
--मैग्नेटाइट(Fe3O4)
--सिडेराइट(FeCO3)
--आयरन पाइराइट(FeS2)
--कॉपर पाइराइट(CuFeS2)

●कोबाल्ट (Co)---

--स्मेलाइट(CoAsS2)

●निकेल (Ni)---

--मिलेराइट(NiS)

●मैगनीज (Mn)

--पाइरोलुसाइट(MnO2)
--मैग्नाइट(Mn2O3.2H2O)

●यूरेनियम (U)---

--कार्नेसाइट[K(UO)2.VO4.3H2O]
--पिंच ब्लेंड(U3O8)

1 comment:

  1. Helo sir I read to your blog post. Good Information to your blog post . I love this article . My name is Sourav Tanwar.

    ReplyDelete

Thanks for visiting , inventionphysics.blogspot.com