Translater

Breaking News

Dynamite( डायनामाइट विस्फोटक)

U reading on http://knowledgebyhs.blogspot.com

दोस्तो आज मै आपको एक खतरनाक विस्फोटक के बारे मै बताउगा ।जिसका  नाम तो आप सब ने सुना होगा
दोस्तो मै एक ऐसे विस्फोटक की बात कर रहा हू। जिसका उपयोग सामान्यत किया जाता है ।
उस विस्फोटक का नाम डायनामाइट है ।

डायनामाइट की खोज  अल्फ्रेड नोबेल ने कि थी।ऐल्फ्रेड बर्नार्ड नोबेल  का जन्म स्वीडन मे हूआ था। ये रसायनज्ञ थे।विश्व प्रसिद्ध नोबेल पुरस्कार इनके ही द्वारा स्थापित किया गया था ।इन्होने ड़ाइनेमाइट आविष्कार किया था।

डायनामाइट के निर्माण में नाइट्रोग्लिसरीन प्रयुक्त होता है।नाइट्रोग्लिसरीन आवश्यकता से अधिक सुग्राही होता है।  डायनामाइट में नाइट्रोग्लिसरीन की मात्रा 20, 40, या 60 75 प्रति शत रहती है। इसकी प्रबलता नाइट्रोग्लिसरीन की मात्रा पर निर्भर करती है। 75 प्रतिशत नाइट्रोग्लिसरीन वाला डायनामाइट प्रबलतम होता है। 
नाइट्रोग्लिसरीन 13 डिग्री सें. पर जम जाता है। जम जाने पर यह विस्फुटित नहीं होता। अत: ठंढी जलवायु में जमकर वह निकम्मा न हो जाए, इससे बचाने के लिए उसमें 20 भाग ग्लिसरीन डाइनाइट्रोमोनोक्लो-रहाइड्रिन मिलाया जाता है। यह जमावरोधीकारक का काम करता है। इसससे नाइट्रोग्लिसरीन -30 डिग्री सें. तक द्रव रहता है। नाइट्रोग्लिसरीन के स्थान में नाइट्रोग्लाइकोल का उपयोग अब होने लगा है।

DYNAMITE composition



Stacture of nitroglycerin 
.................


No comments

Thanks for visiting , inventionphysics.blogspot.com